मुनि श्री प्रणम्य सागर जी द्वारा साहित्य सृजन

अभीक्ष्ण ज्ञान उपयोगी, प्राकृत भाषा मर्मज्ञ परम पूज्य मुनि श्री प्रणम्य सागर जी महाराज चार भाषाओं – हिन्दी, संस्कृत, प्राकृत और अंग्रेजी का ज्ञान रखते हैं।

इन चार भाषाओं में पूज्य मुनि श्री ने 100 से भी अधिक ग्रंथों, टीका ग्रंथों, काव्यों, पद्यानुवादों, स्तोत्र आदि की रचना की। 

पूज्य मुनि श्री प्रणम्य सागर जी महाराज की लेखन क्षमता अद्भुत है। उनकी कलम से निरंतर नए-नए ग्रंथों और कृतियों की रचना होती रहती है। ऐसा लगता है ज्ञान का अथाह सागर पूज्य मुनि श्री अपने में समाए हुए हैं। उनके ज्ञान की पराकाष्ठा को देखकर ही — अभीक्ष्ण ज्ञान उपयोगी, वर्तमान में श्रुत केवली, जैन दर्शन के परम ज्ञाता, प्राकृत भाषा मर्मज्ञ, महा योगीराज, ज्ञान के सागर, विद्या के सागर आदि उपाधियों से उन्हें विभूषित किया जाता है।

पूज्य मुनि श्री के साहित्य को अनेक भागों में बांटा गया है –

(1) संस्कृत भाषा में टीका ग्रंथ,

(2) हिंदी में अनुवादित ग्रंथ,

(3) पद्यानुवाद,

(4) प्रवचन ग्रंथ,

(5) संस्कृत भाषा में मौलिक काव्य ग्रंथ,

(6) प्राकृत भाषा में मौलिक काव्य ग्रंथ,

(7) अन्य मौलिक कृतियां,

(8) संकलन,

(9) अंग्रेजी भाषा में पुस्तकें आदि

पूज्य मुनि श्री के द्वारा रचित साहित्य में अनेक तरह की varieties देखने को मिलती हैं। इसमें संस्कृत भाषा में श्री वर्धमान स्तोत्र, स्तुति पथ, श्रायस पथ, अनासक्त महायोगी जैसी प्रसिद्ध रचनाएं हैं। दूसरी तरफ प्राकृत भाषा में सोलह कारण भावनाओं पर आधारित तित्थयर भावणा, धम्मकहा, गोम्मटेस पंडिमा भत्ति जैसी दुर्लभ और अनोखी कृतियां हैं।

संस्कृत भाषा और उसके व्याकरण का ज्ञान पूज्य मुनि श्री ने स्वयं अभ्यास द्वारा प्राप्त किया और इन भाषाओँ में अभूतपूर्व कुशलता प्राप्त की। प्राचीन और महत्वपूर्ण अनमोल ग्रंथों पर पूज्य मुनि श्री ने इसी अद्भुत लेखन क्षमता का उपयोग करते हुए, संस्कृत टीकाएँ लिखकर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया। इन ग्रंथों पर एक लंबे समय के बाद इस तरह की संस्कृत टीकाएँ लिखी गई है। 

युवाओं के लिए विशेष रूप से Fact of Fate, खोजो मत पाओ, लक्ष्य, जिंदगी क्या है, बेटा जैसी पुस्तकें पूज्य मुनि श्री ने लिखी हैं। योग के ऊपर अर्हम ध्यान योग पुस्तक पाठकों को आकर्षित करती है।

इसके अतिरिक्त अन्तर्गूंज (भजन एवं हाइकू) और लहर पर लहर (कविता संग्रह) अपने आप में बहुत interesting और अनुपम रचनाएं हैं।  सभी ग्रंथों और रचनाओं की भाषा बहुत सरल है, शैली बहुत रोचक और स्पष्ट है।

इस साहित्य में अनेकों उदाहरणों के माध्यम से विषय को समझाया गया है, साथ ही जीवन में आने वाली अनेक समस्याओं और मन में उठने वाली जिज्ञासा और प्रश्नों का solution और जवाब भी हमें इन ग्रंथों और रचनाओं में मिलता है। कुछ रचनाएं छोटी होने के बावजूद भी जैसे “गागर में सागर” को समाए हैं। अनेक प्राचीन ग्रंथों के प्रवचन ग्रंथों में, कठिन समझे जाने वाले विषय को इतना easy बना दिया गया है कि पाठक आश्चर्य से भर जाते हैं।

नए-नए ग्रंथ और टिकाओं की रचना कर जैन आगम को विकसित करने और उसे विविधताओं से भरने में पूज्य मुनि श्री का अमूल्य योगदान है और यह योगदान निरंतर जारी है।

पूज्य मुनि श्री प्रणम्य सागर जी महाराज द्वारा रचित साहित्य अब Online भी प्राप्त किया जा सकता है। Online साहित्य प्राप्त करने के लिए क्लिक करें–

नीचे दी गई list में अनेक ग्रन्थों और कृतियों का pdf download  किया जा सकता है और ग्रन्थ के नाम पर click  करके open होने वाले नये पेज पर ही उस कृति को पढ़ा जा सकता है और book cover का image भी देखा जा सकता है—-

IconTitleCategoryDownload
समयसार
हिन्दी में अनुवादित ग्रन्थPDF
प्रवचनसार (सरोज भास्कर टीका)हिन्दी में अनुवादित ग्रन्थ
संस्तवनमहिन्दी में अनुवादित ग्रन्थ
सत्संख्यादि अनुयोगद्वारहिन्दी में अनुवादित ग्रन्थ
भक्ति संग्रह टीकाहिन्दी में अनुवादित ग्रन्थ
सत्कर्म पंजिका
हिन्दी में अनुवादित ग्रन्थ
ग्रन्थ एवं कृतियां प्राप्ति का स्थानPDF
नियमसार
हिन्दी में अनुवादित ग्रन्थPDF
परीक्षामुख
हिन्दी में अनुवादित ग्रन्थPDF
प्रतिक्रमण-ग्रन्थत्रयी
हिन्दी में अनुवादित ग्रन्थPDF
कथा कोश
हिन्दी में अनुवादित ग्रन्थPDF
नाममाला (भाष्य)
हिन्दी में अनुवादित ग्रन्थPDF
सत्य शासन परीक्षाहिन्दी में अनुवादित ग्रन्थPDF
Darshanpahudदंसणपाहुडं (दर्शनपाहुड)प्राकृत टीका PDF
चारित्तपाहुडं (चारित्रपाहुड)प्राकृत टीका PDF
सुत्तपाहुडं (सूत्रपाहुड)प्राकृत टीका PDF
बोहपाहुडं (बोधपाहुड)प्राकृत टीका PDF
भावपाहुडं (भावपाहुड)प्राकृत टीका PDF
मोक्खपाहुडं (मोक्षपाहुड)प्राकृत टीका PDF
लिंगपाहुडं (लिंगपाहुड)संस्कृत भाषा में टीकाPDF
शीलपाहुडं (शीलपाहुड)संस्कृत भाषा में टीकाPDF
स्तुतिपथसंस्कृत भाषा में मौलिक काव्य ग्रन्थPDF
अनासक्त महायोगी (आचार्य श्री का जीवनवृत्त)संस्कृत भाषा में मौलिक काव्य ग्रन्थPDF
उपयोग शतकमसंस्कृत भाषा में मौलिक काव्य ग्रन्थPDF
श्री वर्धमान स्तोत्रसंस्कृत भाषा में मौलिक काव्य ग्रन्थPDF
श्रायस पथसंस्कृत भाषा में मौलिक काव्य ग्रन्थPDF
अर्हं अष्टांगयोग शतकमअर्हं अष्टांगयोग शतकमसंस्कृत भाषा में मौलिक काव्य ग्रन्थPDF
New Arrival
गोवैभवशतकम्
संस्कृत भाषा में मौलिक काव्य ग्रन्थPDF
बारसाणुवेक्खा (कादम्बिनी टीका)संस्कृत भाषा में टीका ग्रन्थ
चैतन्य चन्द्रोदय (चन्द्रिका टीका)संस्कृत भाषा में टीका ग्रन्थ
पुरुषार्थ सिद्धयुपाय (मंगल टीका)संस्कृत भाषा में टीका ग्रन्थPDF

New Arrival
समाधि तन्त्र (आर्हत भाष्य)
संस्कृत भाषा में टीका ग्रन्थPDF
संस्कृत एवं प्राकृत भक्ति (आठ भक्तियों की टीका)संस्कृत भाषा में टीका ग्रन्थ
प्रश्नोत्तर रत्नमालिका ('नीति-पथ')संस्कृत भाषा में टीका ग्रन्थPDF
आत्मानुशासन (स्वस्ति टीका)संस्कृत भाषा में टीका ग्रन्थPDF
संवाद (आचार्य श्री और बाबा रामदेव की चर्चा)संकलनPDF
श्रीशान्तिनाथ स्तुति-शतकम (पूजन एवं विधान)विधानPDF
श्री तत्वार्थसूत्र मण्डल विधान विधानPDF
मुनि सुव्रतनाथ विधानविधान
महामह नंदीश्वर विधानविधानPDF
अर्हं योग एवं ध्यान
(विश्व शांति एवं मैत्री हेतु)
योगPDF
अर्हं प्राणायामयोगPDF
अर्हं ध्यान योगयोगPDF
स्तुतिशतकम (चारित्र चक्रवर्ती आचार्य श्री शांति सागर जी की स्तुति)संस्कृत भाषा में मौलिक ग्रन्थPDF
अष्टपाहुड़ (प्राकृत टीका)प्राकृत भाषा में मौलिक ग्रन्थ
गोम्मटेस पडिमा भत्तिप्राकृत भाषा में मौलिक ग्रन्थPDF
धम्मकहाप्राकृत भाषा में मौलिक ग्रन्थPDF
प्राकृत शिक्षा भाग - 1प्राकृत भाषा में मौलिक ग्रन्थPDF
प्राकृत शिक्षा भाग - 2प्राकृत भाषा में मौलिक ग्रन्थPDF
प्राकृत शिक्षा भाग - 3प्राकृत भाषा में मौलिक ग्रन्थPDF
प्राकृत शिक्षा भाग - 4प्राकृत भाषा में मौलिक ग्रन्थPDF
प्राकृत रचना भास्करप्राकृत भाषा में मौलिक ग्रन्थPDF
तित्थयर भावणा(सोलहकारण भावनाओं पर प्राकृत गाथाएं)प्राकृत भाषा में मौलिक ग्रन्थPDF
दार्शनिक प्रतिक्रमणप्राकृत भाषा में मौलिक ग्रन्थPDF
नई छहढाला प्रवचनप्रवचनग्रंथPDF
परमात्म योग (समाधि तन्त्र)परमात्म योग (समाधि तन्त्र)प्रवचनग्रंथPDF
जिंदगी क्या है ?प्रवचनग्रंथ
पंचलब्धिप्रवचनग्रंथ
द्रव्य संग्रह मंगल देशना प्रवचनग्रंथPDF
बारसानुवेक्खाप्रवचनग्रंथ
प्रवचन सार का सार (गाथा 27-60)प्रवचनग्रंथPDF
प्रवचन सार का सार (गाथा 61-101)प्रवचनग्रंथPDF
प्रवचन सार का सार (गाथा 102-136)प्रवचनग्रंथPDF
अध्यात्म योग (इष्टोपदेष)प्रवचनग्रंथPDF
जीव विज्ञान (तत्वार्थसूत्र के दूसरे अध्याय पर प्रवचन)प्रवचनग्रंथPDF
लोक विज्ञान (तत्वार्थसूत्र के तीसरे और चौथे अध्याय पर प्रवचन)प्रवचनग्रंथPDF
मनोविज्ञान (तत्वार्थसूत्र के छठे अध्याय पर प्रवचन)प्रवचनग्रंथPDF
प्रवचन सार का सार (गाथा 1-26)प्रवचनग्रंथPDF
व्रत विज्ञान (तत्वार्थसूत्र के सातवें अध्याय पर प्रवचन)प्रवचनग्रंथPDF
श्री वर्धमान स्तोत्र (मंगल देशना सहित)प्रवचनग्रंथPDF
कर्मबंध विज्ञानप्रवचनग्रंथPDF
अर्चना पथ पूजन स्तुति भजनPDF
प्रश्नोत्तर रत्नमालिकापद्यानुवादPDF
पुरुषार्थ सिद्धयुपायपद्यानुवाद
तत्वार्थसूत्रपद्यानुवादPDF
उपयोग शतकपद्यानुवादPDF
मंगलाष्टकपद्यानुवादPDF
माघनन्दि कृत अभिषेक पाठ( हिन्दी पद्यानुवाद) पद्यानुवादPDF
कल्याणमन्दिर स्तोत्रपद्यानुवादPDF
श्री वर्धमान स्तोत्रपद्यानुवादPDF
अंतर्गूँज (भजन एवं हाइकू)काव्य
लहर पर लहर (कविता संग्रह)काव्य
अर्हं दोहावलीकाव्यPDF
नई छहढालाअन्य मौलिक कृतियाँ
द्रव्य संग्रह प्रश्नोत्तरीअन्य मौलिक कृतियाँ
लक्ष्य (जीवंधर चरित्र)महापुरुष जीवन चरित्रPDF
जैन सम्राट चन्द्रगुप्त मौर्यमहापुरुष जीवन चरित्रPDF
समयसार का ज्ञानी आत्मा कौन?अन्य मौलिक कृतियाँ
युगद्रष्टा (भगवान ऋषभदेव पर उपन्यास)महापुरुष जीवन चरित्रPDF
खोजो मत पाओ (लाइफ मैनेजमेन्ट)अन्य मौलिक कृतियाँPDF
आलेख पथ (20 सैद्धान्तिक आलेख)अन्य मौलिक कृतियाँPDF
New Arrival
धर्म का मर्म
प्रवचन कृतिPDF
सल्लेखना / संथाराअन्य मौलिक कृतियाँPDF
Fact of Fate (articles)अंग्रेजी भाषा में
Life Managementअंग्रेजी भाषा में
Talks For Learnersअंग्रेजी भाषा मेंPDF
ग्रन्थ एवं कृतियां प्राप्ति का स्थानPDF
बेटा! (शिक्षाप्रद सूक्तियाँ)अन्य मौलिक कृतियाँPDF
राम कथाप्रवचन कृति
प्रवचनसार का सार (गाथा 137-175)प्रवचन ग्रंथ
धम्मपह (सदगं)प्राकृत भाषा में मौलिक ग्रन्थ
पाइय बाल भारदी (प्राकृत बाल भारती)प्राकृत भाषा में कृति
I love My Soulअंग्रेजी भाषा में
Twelve Contemplationअंग्रेजी भाषा में
अद्याष्टक स्तोत्र
हिन्दी में अनुवादित
चतुर्विंशति तीर्थंकर स्तुति (आ. माघनन्दि)
हिन्दी में अनुवादित
पात्रकेसरी स्तोत्र
हिन्दी में अनुवादित
युक्त्यनुशासन
हिन्दी में अनुवादित ग्रन्थ
संन्यास एषोस्तु किमात्मघातः
हिन्दी में अनुवादित ग्रन्थ
A Talk (संवाद का अंग्रेजी अनुवाद)संकलन
पुरुषार्थ सिद्धयुपाय अनुशीलनसंकलन
New Arrival
प्राकृत स्तुति संग्रह
प्राकृत भाषा में कृतिPDF
पात्र केसरी स्तोत्रपद्यानुवाद
प्रार्थनासंस्कृत भाषा में स्तुति (काव्य)PDF
कुन्दकुन्दाष्टकम्संस्कृत भाषा में स्तुति (काव्य)PDF
ज्ञानाष्टकम्संस्कृत भाषा में स्तुति (काव्य)PDF
निजबोधाष्टकम्संस्कृत भाषा में स्तुति (काव्य)PDF
भरताष्टकम्संस्कृत भाषा में स्तुति (काव्य)PDF
मौनाष्टकम्संस्कृत भाषा में स्तुति (काव्य)PDF
विद्याष्टकम्संस्कृत भाषा में स्तुति (काव्य)PDF
वीराष्टकम्संस्कृत भाषा में स्तुति (काव्य)PDF
शान्त्याष्टकम्संस्कृत भाषा में स्तुति (काव्य)PDF
शारदाष्टकम्संस्कृत भाषा में स्तुति (काव्य)PDF
समन्तभद्राष्टकम्संस्कृत भाषा में स्तुति (काव्य)PDF
सिद्धोदयाष्टकसंस्कृत भाषा में स्तुति (काव्य)PDF
आचार्य श्री ज्ञानसागर प्रशस्ति पत्रसंस्कृत भाषा में स्तुति (काव्य)PDF
आचार्य श्री विद्यासागर पूजनसंस्कृत भाषा में स्तुति (काव्य)PDF

.

पूज्य मुनि श्री प्रणम्य सागर जी महाराज द्वारा रचित साहित्य अब Online भी प्राप्त किया जा सकता है। Online साहित्य प्राप्त करने के लिए क्लिक करें–