दीक्षा के बाद से ही परम पूज्य आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के संघ में पूज्य मुनि श्री प्रणम्य सागर जी महाराज का विहार मध्य प्रदेश के अनेक क्षेत्रों में हुआ। मध्यप्रदेश के बाद, राजस्थान और हरियाणा में भी पूज्य मुनि श्री का चार्तुमास और अनेक क्षेत्रों पर प्रवास हुआ। प्रस्तुत फोटो एलबम में उपलब्ध फोटो के माध्यम से उन पुरानी यादों को सहेजने का एक प्रयास किया गया है–
.