अतिशय तीर्थक्षेत्र वहलना

               खतौली नगर से मुजफ्फरनगर विहार के समय परम पूज्य मुनि श्री प्रणम्य सागर जी महाराज का अतिशय तीर्थ क्षेत्र वहलना पर भी तीन दिन के लिये प्रवास रहा। होली का त्यौहार भी उसी समय आया। पूज्य मुनि श्री के सानिध्य में कल्याण मंदिर स्तोत्र पाठ का आयोजन यहां पर किया गया। रेवाड़ी से अंकलक शरणालय के छात्र भी पूज्य मुनि श्री से आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए इस क्षेत्र पर आए। इन सभी यादगार क्षणो को प्रस्तुत फोटो एलबम फिर से स्मृति में ताजा कर देती है —