पश्चिम उत्तर प्रदेश के खतौली नगर को भी फरवरी 2020 में परम पूज्य मुनि श्री प्रणम्य सागर जी महाराज का सानिध्य एवं आशीर्वाद प्राप्त हुआ। पूज्य मुनि श्री का यहां लगभग 25 दिन प्रवास रहा। इन कुछ दिनों के छोटे से प्रवास में ही, इस नगर ने पूज्य मुनि श्री के सानिध्य का खूब लाभ उठाया। उनके सानिध्य में ध्यान योग शिविर, अर्हं योग आयोजन और नन्दीश्वर विधान करने का सौभाग्य इस नगर को मिला । इन्हीं अनमोल क्षणों के आनन्द को इस फोटो एलबम के माध्यम से अनुभव किया जा सकता है—
खतौली