मेरठ

               मेरठ शहर तो इतना सौभाग्यशाली शहर रहा कि उसको अचानक ही परम पूज्य मुनि श्री प्रणम्य सागर जी महाराज एवं परम पूज्य मुनि श्री चन्द्र सागर जी महाराज के उस चातुर्मास का सौभाग्य मिल गया जिसके लिए दिल्लीवासी बेसब्री से प्रतीक्षा कर रहे थे। पूज्य मुनि श्री के चतुर्मास के रूप में बहुमूल्य रत्न ही जैसे मेरठ को प्राप्त हो गए। चातुर्मास का सौभाग्य तो सदर क्षेत्र को मिला। इसके साथ ही मेरठ के अन्य सभी क्षेत्रों और समाजों को पूज्य मुनि श्री का सानिध्य और आशीर्वाद प्राप्त हुआ। मेरठ प्रवास की अवधि में पूज्य मुनि श्री द्वारा वहां पर बिताए क्षणों को इस फोटो एलबम में संकलित किया गया है जो निश्चित ही मेरठ वासियों को सुखद एहसास कराएंगे—

.

मवाना