हस्तिनापुर तीर्थ क्षेत्र

               पश्चिम उत्तर प्रदेश का एक प्रसिद्ध महत्वपूर्ण तीर्थ क्षेत्र है– हस्तिनापुर। तीन तीर्थंकर भगवान के चार कल्याणक इस क्षेत्र पर हुए हैं। 24 दिसंबर 2020 को वह शुभ दिन आया, जब युगल मुनिराज परम पूज्य मुनि श्री प्रणम्य सागर जी महाराज एवं परम पूज्य मुनि श्री चन्द्र सागर जी महाराज के पावन चरण कमल इस क्षेत्र पर पड़े। लगभग 20 दिन का प्रवास पूज्य मुनि श्री का यहां पर रहा। कड़कड़ाती भयंकर ठंड, घना कोहरा और ऐसे में पूज्य मुनि श्री का कठोर तप एवं परिषह जय करना श्रावको ने अपनी आंखों से यहां पर साक्षात देखा। श्रावकजन ने अपने नव वर्ष का प्रारम्भ भी यहाँ पूज्य मुनि श्री के आशीर्वाद के साथ किया। नव वर्ष पर श्री 1008 शान्तिनाथ भगवान का मस्तकाभिषेक, अनेक योग ध्यान शिविर एवं नन्दीश्वर विधान का आयोजन पूज्य मुनि श्री के सानिध्य में इस क्षेत्र पर किया गया। पूज्य मुनि श्री के हस्तिनापुर प्रवास के इन्हीं कुछ अनमोल क्षणो और यादों को इस फोटो एलबम के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास किया गया है…

Folder-2