परम पूज्य मुनि श्री प्रणम्य सागर जी महाराज एवं परम पूज्य मुनि श्री चन्द्र सागर जी महाराज का दीक्षा दिवस मनाने का अवसर इस बार अतिशय तीर्थ क्षेत्र महलका को मिला। फरवरी 2020 में पूज्य मुनि श्री के मंगल प्रवेश के साथ ही ऐसा प्रतीत हुआ, जैसे इस क्षेत्र पर उत्सव की बहार ही आ गई हो, ऐसा नजारा इस क्षेत्र पर उपस्थित हुआ। इस फोटो एलबम में इन्हीं अमूल्य सुन्दर पलों को कैद करने का प्रयास किया गया है—
अर्हं चन्द्रांचल तीर्थक्षेत्र महलका