फोटो एल्बम वह माध्यम होते हैं जिनके द्वारा भूतकाल के अमूल्य क्षणों, पलों को यादों के रूप में संभाल कर रखा जाता है और यह यादें कभी कभी भूतकाल में व्यतीत हुए अच्छे समय को वर्तमान में हमारे सामने लाकर, हमें प्रसन्नता से भर देती हैं। हमारे दिगम्बर मुनिराज, गुरुजन, आर्यिका मातायें निरन्तर विहार करते रहते हैं। जिस स्थान पर उनका प्रवास होता है, वहां पर चारों ओर उनकी यादें छा जाती हैं जो भक्तों एवं श्रावकों के दिलों में बसी होती हैं। इन्हीं यादों को ये फोटो एलबम फिर से स्मृति में refresh कर देते हैं और आनंद की अनुभूति कराते हैं। भक्तों व श्रावको के हृदय कमल इन फोटो को देख कर खिल उठें, इसी भावना के साथ परम पूज्य मुनि श्री प्रणम्य सागर जी महाराज के कुछ फोटो को संजोकर, यह फोटो एलबम प्रस्तुत करने का प्रयास किया जा रहा है।
Note: फोटो एलबम में फोटो पर क्लिक करके उसका enlarged clear view देख सकते हैं और उसके बाद फोटो पर right & left क्लिक करके slide show भी देख सकते हैं।
मुज़फ्फरनगर
मुजफ्फरनगर नगर वह भाग्यशाली नगर रहा जिसको परम पूज्य मुनि श्री प्रणम्य सागर जी महाराज एवं परम पूज्य मुनि श्री चन्द्र सागर जी महाराज का सानिध्य दीर्घ समय तक प्राप्त हुआ। वर्ष 2020 के मंगल चातुर्मास का सौभाग्य इस शहर को प्राप्त हुआ । मार्च 2020 से फरवरी 2021 तक परिस्थिति वश इस शहर में पूज्य मुनि श्री का प्रवास रहा। प्रस्तुत फोटो एल्बम में मुजफ्फरनगर में पूज्य मुनि श्री के प्रवास के कुछ अनमोल क्षणों को संकलित किया गया है:-