.

.
वर्तमान समय में जब चारों तरफ भय, चिंता, आशंका और निराशा का वातावरण बना हुआ है, ऐसा लगता है भय और तनाव ने मानव समुदाय को बुरी तरह जकड़ लिया है। इसी निराशा और भय की स्थिति से मानव समुदाय को बाहर निकालने के लिए अर्हं ध्यान द्वारा शुरू की गई Devoid Covid Series किसी अमूल्य उपहार से कम नहीं है। मानव मन में बस गये भय, चिन्ता और Automatic रुप से आने वाले Negative thoughts से छुटकारा दिलाने के लिये ये Series उपयोगी औषधि जैसी ही लाभकारी है।
इस series में कराए गए 15 से 20 मिनट के ध्यान, नई उर्जा और उत्साह से भर देते हैं। ऐसा अहसास होता है, तपती धूप में जल रहे पथिक को जैसे वृक्ष की छाया मिल गई हो। उसको मानसिक रूप से वह relief मिल गया हो जिसकी आज की प्रतिकूल परिस्थिति में सबको बहुत आवश्यकता है।
इसके साथ ही इस series में ध्यान के साथ परम पूज्य मुनि श्री प्रणम्य सागर जी महाराज का आशीर्वाद भी ध्यान करने वालों तक automatic रूप से पहुंच जाता है। प्रस्तुत you tube playlist में इस series द्वारा अभ्यास करके अपने को मानसिक, शारीरिक और आत्मिक रूप से मजबूत बनाया जा सकता है।
.



.
.