अन्तर्गूंज भजन

Singer: स्वस्ति मेहुल जैन

       परम पूज्य मुनि श्री प्रणम्य सागर जी महाराज द्वारा, अपने गुरु महाराज अनासक महायोगी, संत शिरोमणी आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज की भक्ति में रचित, अनेक सुन्दर भजनों को मध्य प्रदेश के शिवपुरी की जानी मानी सुप्रसिद्ध गायिका स्वस्ति मेहुल जी ने अपनी मधुर आवाज में प्रस्तुत किया है। इन भजनों को सुनकर मन, गुरुभक्ति के रस में डूबकर उसके आनन्द का अहसास करने लगता है। स्वस्ति मेहुल के मधुर स्वर में इन्हीं भजनों को यहाँ पर सुना जा सकता है–

विद्यासागर इस धरती पर
जो स्वयं मोक्ष पथ पर
गुरू के नाम का कर ले जाप
मुझे अब किसी की जरूरत नही
संत शिरोमणि का स्वर्णिम संयम उत्सव
सब मिल आओ खुशियाँ मनाओ