.
मेरठ के सदर में रहने वाली प्रियंका जी की आवाज का जादू श्रोताओं पर खूब चलता है। मेरठ के सदर मन्दिर में जब वह कोई भजन गाना गाती हैं तो उनकी आवाज कोयल की तरह गूंजती है। प्रियंका जी ने जब प्रथम बार पूज्य मुनि श्री प्रणम्य सागर जी महाराज के दर्शन किये तो वे इतनी भावविभोर हो गईं कि उनकी आंखों से आंसू बहने लगे। दूसरी बार दर्शन किए तो थोड़ी सी हिचक और संकोच रखते हुए भी, गुरुभक्ति में भजन प्रस्तुत करने से अपने को रोक नहीं पाईं। जब चातुर्मास में बार बार गुरु के दर्शन किए तो प्रतिदिन गुरु भक्ति में कविता लिख लिख कर पूरी डायरी ही भर डाली।
प्रियंका जी ने अनेक रेकी कोर्स किए हैं लेकिन अब उन्हें स्वयं के लिये रेकी केवल गुरु के दर्शन से ही मिलती है। भक्त की ऐसी भक्ति, श्रद्धा स्वयं ही चमत्कार करती है।
पूज्य मुनि श्री के दर्शन, आशीर्वाद से प्रियंका जी की प्रतिभा और ज्यादा निखर कर सबके सामने आ गई। आज उन्हें यह सौभाग्य मिला कि वह पूज्य मुनि श्री द्वारा रचित अध्यात्मिकऔर सुन्दर भजनों को अपनी मधुर आवाज में सबके सामने प्रस्तुत कर रही हैं।
अन्तर्गूंज भजन संगीत के अन्तर्गत प्रियंका जी व अन्य सुप्रसिद्ध गायकों की आवाज में पूज्य मुनि श्री प्रणम्य सागर जी महाराज के द्वारा रचित सुन्दर भजनों का संकलन शुरू हुआ है। धीरे-धीरे पूज्य मुनि श्री के अनेक भजन प्रियंका जी की आवाज में सभी को सुनने का अवसर मिलता रहेगा। प्रस्तुत वीडियो में प्रियंका जी की मधुर आवाज में श्री वर्धमान स्तोत्र व कुछ अन्य भजनों का आनन्द लिया जा सकता है।
.
.
.
.
.
.