जब से घर में टी.वी. आई।
जी को बन गई यह दुख दाई।
दिन भर बहुएं नाटक देखें।
रात में बेटे फिल्में देखें।
मना करो तो करें लड़ाई।
जब से घर में टी. वी. आई ।।1।।
गेम वीडियो दिन भर खेलें
कार्टूनों की फिल्में देखें।
सुपरमैन सब बच्चे भाई
जब से घर में टी.वी. आई ।।2।।
सल्लू धोनी सचिन की बातें
गजनी कटिंग गब्बर की लातें।
पेंट शर्ट लड़की ले आई
जब से घर में टी.वी. आई ।।3।।
पढ़ते लिखते बच्चे नहिं हैं
कछू कहो कोई सुनतइ नहीं है।
बीबी रोज बजारे जाई
जब से घर में टी.वी. आई ।।4।।
खाना पीना उसी के आगे
उसी को देखत सोते जागे।
चश्मा लगो दवाई खाई
जब से घर में टी.वी. आई ।।5।।
दर्शन देव न प्रवचन भायें
फिल्में किरकिट गाना गाऎं।
लोक लाज सब धरम गंवाई
जब से घर में टी.वी. आई ।।6।।