Lock Down Tips(Short clips) – Self Discovery

अर्हं योग द्वारा मानवता का परोपकार करने वाले परम पूज्य मुनि श्री प्रणम्य सागर जी महाराज ने मानव समुदाय की पीड़ा और कष्ट को समझा और उनका सही मार्गदर्शन करने के लिए “21 दिन की आध्यात्मिक यात्रा” के नाम से एक प्रोग्राम शुरू किया। इस आध्यात्मिक यात्रा के प्रोग्राम ने समानव समुदाय को भय, चिंता, निराशा और depression की राह पर जाने से रोका और उन्हें एक नए उत्साह, उमंग और positiveness से भरे रास्ते पर चलना सिखाया।

Posted in Pravachan.

Comments will appear after approval.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.