श्री प्रणम्य वाणी

       पूज्य गुरुजन के प्रवचनों में सुना हुआ, कोई एक वाक्य भी यदि हमारे आचरण और जीवन में उतर जाता है तो वह हमारे जीवन की दशा और दिशा दोनों को बदलने की क्षमता रखता है। हमें हमेशा सही मार्ग, सही दिशा मिलती रहे, सही मार्ग की पहचान रहे, ऐसी भावना के साथ, गुरूजन के प्रवचन का लाभ लेने के लिए समय अवश्य निकालना चाहिए।

      आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में सभी का ऐसा पुण्य उदय नहीं हो पाता कि पूरा प्रवचन सुनने का लाभ उन्हें मिले सके। इसी समस्या को ध्यान में रखकर श्री प्रणम्य वाणी short clips श्रंखला में पूज्य मुनि श्री प्रणम्य सागर जी महाराज के प्रवचनों के कुछ अंशों को संकलित किया गया है। कम समय में भी या जब भी 5-6 मिनट का समय मिले, उस समय पूज्य मुनि श्री की मंगलवाणी का लाभ इन short clips को श्रवण करके लिया जा सकता है।

       ये छोटे छोटे वीडियो क्लिप जीवन के लिए बहुत उपयोगी हैं। इनके द्वारा कम समय में ही  ज्ञान की वृद्धि होती है, नया चिंतन भी मिलता है। प्रेरणा एवं मार्गदर्शन  प्राप्त होता है। सही दिशा का बोध भी होता है। अपनी कुछ गलतियों का अहसास भी होता है और बहुत सी जिज्ञासाओं व प्रश्नों का समाधान भी प्राप्त होता है। गागर में सागर की तरह अनेक विशेषता लिए इन short Clips का अपना अलग ही महत्व है। साथ में दिए गये पिक्चर, फोटो पर क्लिक करके इन short Clips को देखा जा सकता है—

.

Posted in Uncategorized.

Comments will appear after approval.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.