वर्धमान स्तोत्र

Singer: तीक्ष्णा जैन

       .

.

       परम पूज्य मुनि श्री प्रणम्य सागर जी महाराज द्वारा रचित वर्धमान स्तोत्र को अनेक प्रसिद्ध गायकों ने अपनी आवाज में प्रस्तुत किया है। इस वर्धमान स्त्रोत को सर्वप्रथम अपनी आवाज में प्रस्तुत करने का सौभाग्य मुंबई में रहने वाली Playback singer तीक्ष्णा जी को प्राप्त हुआ।

       तीक्ष्णा जी मधुर कंठ की धनी हैं। तीक्ष्णा जी ने सुप्रसिद्ध गायक एवं संगीतकार रविंद्र जैन जी के साथ भी कार्य किया है और अनेक कार्यक्रमों में भाग लिया है। अनेकों बड़े आयोजनों एवं उत्सवों में भी इन्होंने अपनी प्रस्तुति दी है और गुरुजन आचार्य भगवन्त एवं आर्यिका माताओं का आशीर्वाद प्राप्त किया है। 

       तीक्ष्णा जी ने परम पूज्य मुनि श्री प्रणम्य सागर जी महाराज के दर्शन प्रथम बार रतलाम नगर में किए और उसी समय उन्होंने वर्धमान स्तोत्र को संस्कृत व हिंदी दोनों रूपों में एक साथ प्रस्तुत करने का निश्चय किया। इसके बाद बहुत ही छोटी अवधि (केवल 2 दिन) में वर्धमान स्तोत्र को अपनी आवाज में रिकार्ड करा कर, पूज्य मुनि श्री के अवतरण दिवस पर प्रस्तुत किया। बहुत लघु अवधि में तैयार की गई तीक्ष्णा जी की इस प्रस्तुति को इस पेज पर श्रवण किया जा सकता है।