श्री प्रणम्य गुरु संस्मरण

दीप्ति जैन, दिल्ली

       दिल्ली के रोहिणी में रहने वाली दीप्ति जैन you tube video बनाने की कला में रुचि रखती हैं। अपनी इस skill का सदुपयोग करते हुए दीप्ति जी ने  भक्त की भक्ति ‘श्री प्रणम्य गुरु संस्मरण” नाम से एक वीडियो सीरीज बनाई है। इस वीडियो सीरीज में उन्होंने परम पूज्य मुनि श्री प्रणम्य सागर जी महाराज के जीवन से सम्बन्धित छोटे-छोटे संस्मरणों और यादों को संकलित किया है।

       ये 3 से 5 मिनट के लघु संस्मरण पूज्य मुनि श्री के जीवन, संयम, तप, वैराग्य, के बारे में रोचक जानकारी देते हैं। इसके अतरिक्त ये संस्मरण सामान्यजन के  जीवन के लिए उपयोगी मार्गदर्शन भी करते हैं। इन सभी लघु संस्मरण को यहाँ पर देखा जा सकता है।

.