भक्ति भजन (जिनवाणी चैनल)

..

       आगरा चातुर्मास की अवधि में परम पूज्य मुनि श्री प्रणम्य सागर जी महाराज एवं पूज्य मुनि श्री चन्द्र सागर जी महाराज का मंगल आगमन आगरा में स्थित जिनवाणी चैनल के कार्यालय परिसर में भी हुआ। इस शुभ अवसर पर पूरे जिनवाणी चैनल परिसर में उत्साह व उमंग का वातावरण छाया रहा। अनेक सुन्दर कार्यक्रम, भक्ति संगीत इस दिन वहाँ आयोजित हुए।

        इस मंगल दिवस पर ही, हर्ष की बेला में जिनवाणी चैनल द्वारा मुनिद्वय के चरणों में अपने भक्ति भावों को अर्पण करते हुए, इन कर्णप्रिय, मधुर भक्ति भजनों, गीतों को भी समर्पित किया गया। हृदय को आनन्दित कर देने वाले इन भजन गीतों को यहाँ श्रवण किया जा सकता है—

.

1. भेष दिगम्बरधारी मुनिवर आज मेरे घर आए

.

.

2. मेरे द्वारे गुरुवर आए

.

.

3. अर्हं योग है वरदान

.

.

4. महायोगी अर्हं के चले