
21 दिनके Lockdown को अपने लिए golden opportunity बनाएं |
आज जब पूरा विश्व चिंता, भय, depression के समय से गुजर रहा है तो हमारे गुरुवर मुनिजन इस मुश्किल घड़ी में उसको सहारा देकर सम्भलना सिखा रहे हैं।
अर्हंयोग द्वारा मानवता का परोपकार करने वाले हमारे परम पूज्य गुरुवर मुनिश्री 108 प्रणम्यसागरजी महाराज ने भी 21 दिन की अध्यात्मिक यात्रा का एक प्रोग्राम शुरु करा है जो हमें चिंता, भय और depression की यात्रा पर जाने से रोक कर एक नए उत्साह और उमंग से भरे रास्ते पर चलना सिखा रहा है।
25 मार्च से शुरू हुई यह आध्यात्मिक यात्रा 14 अप्रैल तक चलेगी। इसमें प्रतिदिन मुनि श्री का एक video share किया जाता है, जिसमें मुनि श्री हमारा ऐसा मार्गदर्शन कर रहे हैं, जिसका अनुसरण कर हम इस कठिन परिस्थिति में भी बहुत कुछ अच्छा और positive अपने लिए, अपने परिवार के लिए और पूरे संसार के लिए कर सकते हैं।
भक्तगण ये video बड़े उत्साह से सुन रहे हैं, एक दूसरे से share कर रहे हैं और अपने को भाग्यशाली मान रहे हैं जैसे कि तूफान से भरे समुद्र में कोई जहाज उन्हें मिल गया हो और वह उस पर सुरक्षित निश्चित होकर बैठ गए हो, जैसे की तपती गर्मी में उन्हें किसी वृक्ष की ठंडी छाया जैसा आराम मिल गया हो। ऐसी शांति और आराम भक्तगण video देखकर महसूस कर रहे हैं। यह video बहुत पसंद किए जा रहे हैं।
पहला दिन
भय, चिंता और negative विचारों से बचकर अपने को निर्विचार बनाने की प्रैक्टिस कैसे करें, आध्यात्मिक यात्रा कैसे शुरू करें?
Follow My Blog
Get new content delivered directly to your inbox.