गुरु के नाम का कर ले जू जाप।
तेरा भव-भव का छूटे पाप, ओ बन्दे
तेरा भव-भव का छूटे पाप ।।
पाप धुंआ दुनिया में छाया
दिखता नहीं अपना ही साया-2
सबसे मिले कोई काम न आया
सच्चा हितैषी समझ न पाया-2
अपने को पाया, जबसे मिले गुरु आप ।।
तेरा भव-भव का…
इतनी करुणा ज्ञान दिया है
मुझ पामर का नाम किया है-2
तेरा नाम बना मेरी शान
मेरी सासों में तेरी जान-2
मेरा किया गुरु जैसा, सबका हरो संताप ।।
तेरा भव-भव का…
गुरु की सेवा गुरु की पूजा
प्रभु का ही है नाम ये दूजा-2
जीवन बनाया तुमने जीवन सजाया तुमने
जीवन संवारा तुमने जीवन जिलाया तुमने-2
हर दिल पै छायी मेरे, गुरुवर की छाप ।।
तेरा भव-भव का…
छोटे से जीवन में तुमने
आगे बढ़कर काम किये-2
गढ़कर नव इतिहास गुरुजी
जिनशासन का नाम किये-2
शिथिलाचार मिटाने वाले कुन्दकुन्द से आप ।।
तेरा भव-भव का…